पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद महोबा में तैनात उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह को निरीक्षक के पद पर पदोन्नत होने पर प्रतीक रैंक/स्टार लगाकर सम्मानित किया गया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
श्री पलाश बंसल, पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा जनपद के थाना कोतवाली नगर महोबा में तैनात उ0नि0 सत्यपाल सिंह को उ0नि0 से निरीक्षक के पद पदोन्नत होने पर आज दिनांक- 05.11.2024 को पुलिस कार्यालय महोबा में पिपिंग समारोह का आयोजन किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा उ0नि0 सत्यपाल सिंह को उ0नि0 नागरिक पुलिस पद से निरीक्षक नागरिक पुलिस के पद पर पदोन्नति प्रदान कर उनके कंधे पर प्रतीक चिन्ह रैंक/तीसरा स्टार लगाकर पदोन्नति प्रदान की गयी तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनाएं दी गयी साथ ही नयी जिम्मेदारियों के साथ सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से अपने कर्तव्यों के निर्वहन व जनता के साथ मधुर व्यवहार करने के लिये प्रेरित किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, श्रीमती वन्दना सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर दीपक दुबे, पीआरओ अरविन्द सिंह गौर मौजूद रहे।