फर्रुखाबाद के कस्बा कायमगंज के मोहल्ला जटवारा स्थित पूर्व सभासद अशोक पालीवाल ने अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली मारकर की आत्महत्या
बताया जाता है की पालीवाल और उनकी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था पालीवाल अपने मकान में अकेले रहते थे नौकरों से खाना बनवाकर खाया करते थे
मृतक के भाई कायमगंज के मोहल्ला पटबन गली निवासी सुरेश पालीवाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि
आज सुबह मेरी भतीजी नीरू पालीवाल ने सुबह 7:00 बजे फोन करके बताया कि ताऊ अशोक पालीवाल ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है जिसकी सूचना पर मैंने जाकर घर पर देखा वह अशोक पालीवाल मृतक अवस्था में पड़े थे
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश