हमीरपुर जिले के सरीला नगर पंचायत अध्यक्ष पवन अनुरागी ने 27 अक्टूबर की शाम दो पत्रकारों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र कर जमकर पीटा था,
पत्रकारों के साथ मारपीट के वीडियो वायरल होने और उच्च अधिकारियों से शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें एक आरोपी आरके सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया बांकी आरोपियों को पुलिस ने अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।।
हमीरपुर जिले के जरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित कुमार और शैलेंद्र मिश्रा पत्रकार ने नगर पंचायत अध्यक्ष सरीला पवन अनुरागी की खबर चलाई थी जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष ने दोनों पत्रकारों को बहाने से जरिया बस स्टैंड के पास एक घर पर बुलाया और निर्वस्त्र कर जमकर कई घंटे तक मारपीट की थी,
देर रात घर न लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पत्रकारों को नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके साथियों द्वारा मारपीट कर रहे लोगों से छुड़वाया,उच्च अधिकारियों और राजनेताओं से शिकायत करने के बाद पीड़ितों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी आर के सोनी को गिरफ्तार कर लिया है,