श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान
दिनांक 03.11.2024 समय करीब- 1.20 बजे रात्री , अभियुक्त आरीश पुत्र हासरीन निवासी दीन मौहम्मद मस्जिद के पास मौहल्ला दीन मौहम्मद ग्राम सुजडू थाना खालापार जिला मु0नगर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी की पुलिया के पास मेरठ रोड के पास वहद ग्राम सुजडू से एक अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना खालापार पर मु0अ0सं0 84/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 पंजीकृत कर अभियुक्त के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का नाम व पता
आरीश पुत्र हासरीन निवासी दीन मौहम्मद मस्जिद के पास मौहल्ला दीन मौहम्मद ग्राम सुजडू थाना खालापार जिला मु0नगर गिरफ्तार का दिनांक व समय
03.11.2024 समय 1.20 बजे रात्री
गिरफ्तारी का स्थान
पंडित दीनदयाल उपाध्याय कॉलोनी की पुलिया के पास मेरठ रोड के पास वहद ग्राम सुजडू
अभि0 के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 84/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खालापार, मु0नगर
बरामदगी का विवरण
1-एक अदद चाकू नाजायज
आपराधिक इतिहास
जानकारी की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
- उ0नि0 श्री राहुल कुमार (चौकी प्रभारी वहलना)
- है0का0 273 विनोद कुमार
- है0का0 591 राहुल कुमार
- है0का0 333 महेन्द्र प्रताप सिंह
*विवेचक *
उ0नि0/यूटी श्री आयुष त्यागी