कहते हैं एक मोबाइल किसी भी व्यक्ति के लिए बड़ा ही अहम होता है इसी के दृष्टिगत लखनऊ सर्विलांस सेल टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी
मालूम हो कि लगभग 32 लख रुपए कीमत के 151 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए गए
बरामद किए गए 151 मोबाइल फोनों को उनके धारकों के सुपुर्द पुलिस के द्वारा वितरित करने का काम पुलिस ऑफिस में किया गया।
यह जानकारी पुलिस आयुक्त पूर्वी जोन लखनऊ के द्वारा दी गई।