आगामी त्यौहारों के दौरान सुदृढ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जनपदीय पुलिस प्रशासन ने दंगा और विशेष आपात परिस्थितियों व कानून व्यवस्था की समस्या से निपटने हेतु “दंगा नियंत्रण स्कीम” के तहत भारी पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ रिहर्सल किया गया-
आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत
अपर पुलिस अधीक्षक महोबा, श्रीमती वन्दना सिंह के नेतृत्व में “दंगा नियंत्रण स्कीम” के तहत थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र में रिहर्सल किया गया। इस दौरान दंगा नियंत्रण उपकरणों से सुसज्जित पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाकर उन्हें दंगा नियंत्रण के सम्बन्ध में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इस अभ्यास का प्रमुख उद्देश्य है कि आगामी त्यौहारों के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखना तथा संभावित अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखते हुए उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित करना।
इस योजना के तहत अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा भारी पुलिस बल के साथ दंगा नियंत्रण उपकरणों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए सभी सुरक्षा प्वाइंट्स का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी । जनपद महोबा पुलिस नागरिकों को सुरक्षित माहौल प्रदान करने के प्रति कटिबद्ध है।
जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था को प्रभावी बनाना है, ताकि त्यौहारों के दौरान नागरिक भयमुक्त वातावरण में रह सकें और किसी भी असामाजिक गतिविधि पर कड़ी कार्यवाही की जा सके।
- अपर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि त्यौहारों के दृष्टिगत थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्र में संवेदनशीलता के दृष्टिगत 02 जोन एवं 04 सेक्टर में विभाजित किया गया है, अलग-अलग बैरियर ड्यूटी प्वाइंट्स पर आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किया गया है इसके साथ ही जो संवेदनशील स्थल हैं वहां पर एरिया डोमिनेशन की कार्यवाही की गयी है। इस दौरान “दंगा नियंत्रण स्कीम” के बारे में पुलिसकर्मियों को ब्रीफ कर दंगा नियंत्रण के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया है।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह, प्र0नि0 कोतवाली श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी फायर सर्विस श्री देवेश तिवारी, प्रभारी यातायात श्री सुनील कुमार सिंह सहित पुलिस लाइन, पुलिस आफिस, अभियोजन कार्यालय, लोकल एंटेलीजेंस यूनिट, फायर सर्विस सहित जनपदीय पुलिस प्रशासन के अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।