कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ऑडीटोरियम में
कानपुर ऑप्थमालोजी कॉन्क्लेव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कॉन्क्लेव कार्यक्रम में बाहर से आये वरिष्ठ चिकित्सको ने ऑप्थलमिक के बारे मे अपना अनुभव छात्रों से साझा किया।
इसी क्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ संजय काला ने आये हुए डॉक्टरों का स्वागत किया और बताया कि आंखे ईश्वर की दी हुई अनमोल चीज़ है जिसके खराब होने के बाद जीवन जीने में बहुत कठनाई होती है।
लेकिन अब ऐसी विधियां आ गई और ऐसे एडवांस लेंस आ है की बच्चो में छोटेपन में लगने वाले चश्मे के नंबर को वही पर रोका जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान बेस्ट ऑप्थलमिक फोटोग्राफी के लिए तीन डॉक्टरों को सम्मानित भी किया गया।