अवगत कराना है दिनांक 26.10.2024 को थाना भोपा पुलिस को वादी सन्दीप पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम बेलड़ा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि
उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री न्यू वेल्किन पब्लिक स्कूल , जटमुझेड़ा मुजफ्फरनगर में कक्षा 10 की छात्रा है। उसी स्कूल में पढ़ने वाले शाहबाज पुत्र शफीक व अहमद दत्तक पुत्र लुफ्तुर्रहमान निवासीगण ग्राम बेलड़ा थाना भोपा, मुजफ्फरनगर भी पढते हैं।
दोनों छात्रों के द्वारा कई दिनों से छात्रा के साथ अश्लील हरकते की जा रही थी। जिसका छात्रा ने विरोध किया। छात्रों के द्वारा छात्रा के फोटों की मार्फिग कर अश्लील फोटो बनायी गयी तथा उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। छात्रा के परिजनों द्वारा इस बात का विरोध किया गया
तो दोनों छात्रों के परिजनों द्वारा मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की घटना कारित की गयी। थाना भोपा पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 274/2024 धारा 79,109,351(2),352 बीएनएस व 13/14 पोक्सो एक्ट तथा 67बी आईटी एक्ट पंजीकृत कर दोनों छात्रों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
प्रकरण के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी भोपा डॉ0 रविशंकर नदी जानकारी-