कानपुर में एक बेहद हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम के ट्रेनर ने चार माह पहले अगवा की गई महिला की हत्या कर दी। उसका शव डीएम आवास कंपाउंड के बगल में स्थित खाली पड़ी जमीन में गड़ा मिला। डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
ग्रीन पार्क स्टेडियम स्थित जिम के ट्रेनर ने चार माह पहले अगवा की गई महिला की हत्या कर दी। उसका शव डीएम आवास कंपाउंड के बगल में स्थित खाली पड़ी जमीन में गड़ा मिला।
महिला के पति ने जिम ट्रेनर पर पत्नी को नशे का इंजेक्शन लगाकर मार देने का आरोप लगाया था। शनिवार को आरोपित की गिरफ्तारी के बाद हत्या का राज खुला।
हरीश चन्दर अपर पुलिस आयुक्त ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की सिविल लाइंस की रहने वाली दो बच्चों की मां 24 जून को लापता हो गई थी। वह ग्रीन पार्क स्टेडियम में संचालित होने वाले जिम में जाती थी। प्राइवेट नौकरी करने वाले महिला के पति ने आरोप लगाया था कि शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी ने प्रोटीन शेक में नशीला पदार्थ देकर उसकी पत्नी को कार से अगवा कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा भी दर्ज किया था।
हालांकि पुलिस मानकर चल रही थी कि महिला स्वयं जिम ट्रेनर के साथ गई है। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने माल रोड से जिम ट्रेनर विमल सोनी को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि झगड़े के बाद उसने महिला को थप्पड़ मारा, जिससे गिरकर उसकी मौत हो गई। उसने शव डीएम कंपाउंड के पास एक खाली पड़े प्लाट में गाड़ दिया।देर रात पुलिस की टीमों ने विमल के बताए स्थान पर खोदाई कराकर शव निकलवाया।
पुलिस ने अपहरण का मुकदमा तो दर्ज कर लिया था, लेकिन इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया। अब पुलिस की कार्यप्रणाली सवालों के घेरे में है।पुलिस के ही सूत्रों के मुताबिक जिम ट्रेनर विमल लगातार अपने बयान बदल रहा है। कभी वह हत्या का दावा करता है, तो कभी महिला के बारे में किसी भी जानकारी से मना कर देता है।
उसने पुलिस को गंगा बैराज से जाजमऊ तक भी खूब छकाया। पुलिस शव की तलाश में इधर उधर भटकती रही।जिम ट्रेनर द्वारा महिला के अपहरण की घटना को पुलिस ने शुरूआत से ही बेहद लापरवाही ढंग से लिया।
अधिकारी से लेकर कोतवाली पुलिस यही दावा करते रहे कि महिला अपने इच्छा से जिम ट्रेनर के साथ गई है, लेकिन पीड़ित परिवार स्वयं की पड़ताल के आधार पर लगातार दावा कर रहा था कि महिला को अगवा किया गया है और उसकी पैसों व जेवर के लालच में हत्या कर दी गई है। लापता होने के दूसरे दिन जिस ट्रेनर की बरामद कार से भी इसका अंदाजा हो गया था, पर पुलिस लापरवाह ही बनी रही।
महिला 24 जून को लापता हुई थी। परिवार ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो दूसरे दिन जिम ट्रेनर की कार कोतवाली क्षेत्र में ही दूसरे दिन बरामद कर ली गई। जिम ट्रेनर के पास शोएब नाम के युवक की कार थी।
पुलिस को कार में रस्सी, टूटा क्लेचर, तौलिया, सिम ट्रे समेत अन्य सामान बरामद हुए था।टूटा क्लेचर मिलने से आशंका जताई जा रही है थी कि महिला के साथ कुछ अनहोनी हो गई है।
इसके साथ ही परिवार दावा कर रहा था कि जिम ट्रेनर ने महिला को बहकाया है, क्योंकि महिला घर से अपने लाखों के जेवर लेकर गई है। साथ ही उसके खाते में भी लाखों की रकम है।
परिवार ने आरोप लगाया कि जिम ट्रेनर पैसों व जेवर के लालच में उसे नशा देकर अगवा कर ले गया है और उसकी हत्या कर देगा। वही आपको बताते चले की अभियुक्त विमल कुमार की निशादेही पर अपहृता के शव को बरामद कर लिया गया है। शव की पहचान मृतिका के परिजनों द्वारा की गयी। पंचनामा की कार्रवाही की जा रही है। सभी पहलुओ की जांच करके अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस पूरे प्रकरण के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री हरीश चन्दर महोदय द्वारा की गई प्रेस कान्फ्रेन्स में दी गई
ब्यूरो रिपोट -कार आलम
9455858280
9454448588