पुलिस अधीक्षक महोबा के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद महोबा में कानून-व्यवस्था बनाए रखने व विषम परिस्थियों में अराजकतत्वों से निपटने के लिए पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया।
आगामी त्यौहारों के दौरान जनपद महोबा में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल के नेतृत्व में आज दिनांक- 25.10.2024 को शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया तथा त्यौहारों के दृष्टिगत बलवा ड्रिल का अभ्यास किया गया है।
इस दौरान पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरणों के प्रयोग और सावधानियों के बारे में जानकारी दी गई। बलवा ड्रिल के अभ्यास के दौरान 10 पुलिस पार्टियों बनायी गयी, पुलिसकर्मियों में से ही बलवाई बने लोगों (भीड़) को तितर-बितर करने हेतु बलवा ड्रिल के अंतर्गत कार्यवाही कराई गयी तथा पुलिसकर्मियों को दंगा नियंत्रण उपकरण रबर बुलेट गन, लाठी चार्ज, अश्रु गैस के गोले, एंटी राइट गन, टीयर गैस गन, टीयर स्मोक सेल, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी एवं बलवा ड्रिल का डिमॉस्ट्रेशन कराया गया। बलवा जैसी स्थिति का अनुकरण करते हुए पुलिस पर पत्थर फेंके गए। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग किया।
तत्पश्चात पुलिस अधिकारियों के वाहनों में मौजूद दंगा नियंत्रण व अन्य विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया गया जिसमें वाहनों में मौजूद उपकरणों की नियमित साफ-सफाई व समुचित देखरेख व कुशल संचालन के लिए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोबा ने बताया कि इस ड्रिल का उद्देश्य शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया जाता है और संवेदनशील मौकों पर इसका लगातार अभ्यास किया जाता है। इसमें पुलिस को दंगों व दंगाइयों से कैसे निपटा जाए इसको लेकर ड्रिल कराई गई है। इस अभ्यास के माध्यम से पुलिसकर्मियों को विभिन्न विपरीत परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाता है।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी(वि./रा.) रामप्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक शिवकुमार, समस्त थाना प्रभारी, समस्त शाखा प्रभारी सहित जनपद के थानों, शाखाओं एवं पुलिस लाइन में नियुक्त अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।