उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कोच सर्किल थाना क्षेत्र के नदी गांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मऊ में एक व्यक्ति द्वारा दूसरे व्यक्ति के सिर में डंडे से जोरदार प्रहार कर देने से व्यक्ति की मौत हो गई वही इस घटना की खबर लगते ही इलाके में कोहराम मच गया मामले की सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले की तपतीश शुरू कर दी
मामले में पुलिस अधिकारी द्वारा बताया कि दो व्यक्तियों ने देर रात शराब का अधिक सेवन कर लिया था इसके बाद विवाद बढ़ने से एक व्यक्ति जय सिंह ने दूसरे व्यक्ति पर डंडे से जोरदार प्रहार कर दिया जिससे दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पूरी जांच पड़ताल शुरू कर दी है आरोपी जय सिंह को हिरासत में लेकर पुलिस द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है।