यूपी के जालौन जनपद में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी मालूम हो कि पुलिस ने कोच कोतवाली क्षेत्र में बाइकर्स चोर गैंग का खुलासा करते हुए चोरी की पांच बाइके चोरों के कब्जे से बरामद कर ली।
कोच कोतवाल ने मुखबारों का जाल बिछाया था तभी यह बाइकर्स चोर गैंग पकड़ा गया क्षेत्राधिकारी कोच अर्चना सिंह के दिशा निर्देशन में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है बाइकर्स गैंग के दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।
कोंच नगर में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले बाइक चोरों को गिरफ्तार पुलिस ने किया पुलिस के हाथ लगे बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने उगले कई राज।
पुलिस पकड़े गए चोरों से बाइक चोरी की वारदात में लिप्त अन्य और चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।