उत्तर प्रदेश के जालौन जिले से बड़ी खबर सामने आई है बताते चलें कि एसओजी सर्वलांस और आटॉ थाना पुलिस टीम तथा कदौरा थाना पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार चोर के साथ जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो चोर की निशानदेही पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक भी बरामद कर ली ।
इस दौरान पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की यह शातिर वाहन चोर पुलिस के हाथ लगा है जिसकी निशानदही पर एक दर्जन से अधिक चोरी की बाइक पुलिस ने बरामद की है और इसका एक अन्य साथी जो इस चोरी की वारदात में लिप्त है वांछित चल रहा है वह भी एक बड़े किस्म का अपराधी है उसका पता लगाने में पुलिस टीम द्वारा पूरा प्रयास किया जा रहा है।