महोबा से संवाददाता सैयद हम्माद अहमद की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी मालूम हो के पुलिस ने एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा किया है जिसमें पुलिस ने चार शातिर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से निर्मित अर्ध निर्मित अवैध तमंचा जिंदा कारतूस सहित भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।
मामले में पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि चरखारी थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें चार शातिर अभिव्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जहां भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण और तमंचे कारतूस बरामद हुए हैं ।
यह सराहनीय कार्य जनपद स्वाट सर्विलेंस टीम एवं चरखारी थाना पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई के चलते सफलता हाथ लगी है सराहनीय कार्य किये जाने वाली पुलिस टीम को₹10000 नगद इनाम दिए जाने की बात की घोषणा पुलिस अधीक्षक ने की है।
पकड़े गए चार शातिर अभियुक्त जो अवैध शस्त्र फैक्ट्री को संचालित कर रहे थे मूल रूप से महोबा जनपद और हमीरपुर जनपद के रहने वाले पुलिस के अनुसार बताए गए हैं।
फिलहाल पकड़े गए चारों अभिक्तों से कड़ी पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है जिससे इस अवैध कारोबार में लिफ्ट और लोगों को पकड़ा जा सके।