महोबा जनपद से मामला सामने आया जहां थाना चरखारी क्षेत्र के गांव गौरहरि में राजकुमार प्रजापति ने उपजिलाधिकारी से शिकायत की
कि उसकी जमीन गौरहरि मोजा में स्थित है जिसमें जवा की फसल बोई हुई थी
तो बाजु में ही खेत वाले मुन्नीलाल व नारायण साहू ने जवा की फसल को ट्रेक्टर ले जाकर रात में जोत दिया गया जिससे किसान का करीब 30 हजार का नुकसान हो गया ।
किसान राजकुमार प्रजापति ने पहले पुलिस चौकी गौरहरि में शिकायत की इसके बाद कोतवाली चरखारी में शिकायत की जब पुलिस द्वारा मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई तो फिर किसान ने उपजिलाधिकारी को प्राथना पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगाई।