थाना खतौली पुलिस द्वारा टप्पेबाजी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 टप्पेबाज अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार, अभियुक्तगण के कब्जे से 12,100 रूपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 कोरोला कार बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/टप्पेबाज अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिहं के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राम आशीष यादव एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली श्री बृजेश कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा दिनांक 15.10.2024 को थाना खतौली पर पंजीकृत टप्पेबाजी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए अन्तर्जनपदीय गैंग के 03 शातिर टप्पेबाज अभियुक्तगण को खतौली रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 12,100 रूपये नगद, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 कोरोला कार बरामद किए गए है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 17.09.2024 को वादी श्री श्यामकिशोर पुत्र श्री पृथ्वी सिहं निवासी ग्राम शेखपुरा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह बैंक में पैसा जमा करने गये तभी अज्ञात के द्वारा उन्हे धोखाधड़ी से रूमाल में लपेटकर कागज की गड्डी (जिसमें ऊपर-नीचे पांच सौ रूपये के नोट लगे हुए थे) देकर उनसे 30 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 397/2024 धारा 303(2),318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण हेतु थाना खतौली पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा दिनांक 15.10.2024 को घटना का सफल अनावरण करते हुए 03 टप्पेबाज अभियुक्तगण को खतौली रेलवे स्टेशन के मैन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम/पताः-
- अमरजीत झा पुत्र लल्लन झा निवासी ग्राम करहेडा थाना साहिबाबाद जिला गाजियाबाद मूल निवासी ग्राम बेहटा बैनीपट्टी जिला मधुबनी बिहार।
- नवीन उर्फ लक्की पुत्र सत्यपाल सिहं निवासी भोपरा थाना टीला मोड जिला गाजियाबाद।
- योगेश पुत्र महावीर निवासी नादरमई थाना अमापुर जिला कासगंज।
बरामदगी का विवरण-
घटना में प्रयुक्त 01 कोरोला कार।
12100 रुपये नगद।
01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर।
02 चाकू नाजायज।
पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम लोग बैंक में बाउचर से पैसा जमा करने वाले सीधे-सादे व वृद्ध लोगों को चिन्हित करते हैं तथा उनसे कहते हैं कि हमारे पास पैन कार्ड नही है हमारे पैसे भी जमा कर दो। लोंगो को ज्यादा पैसे का लालच देकर उन्हे अपने झांसे में लेते हैं तथा कागज की गड्डी (जिसमें ऊपर-नीचे पांच सौ के नोट लगे होते हैं) को रूमाल में लपेटकर लोगों को देते हैं तथा धोखाधड़ी से उनसे बैंक में जमा कराने हेतु लाये गये कम रूपये लेकर फरार हो जाते हैे। अभियुक्तगण के द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर व अन्य जनपदों में इसी प्रकार की टप्पेबाजी की घटनाएं की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त अमरजीत झा उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 397/2024 धारा 303(2)8318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 416/2024 धारा 3/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 196/2024 धारा 318(4) बीएनएस थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 474/2017 धारा 420 भादवि थाना रकाबगंज जिला आगरा ।
- मु0अ0सं0 478/2017 धारा 420 भादवि थाना रकाबगंज जिला आगरा ।
- मु0अ0सं0 337/2020 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट थाना कविनगर जिला गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 100/2020 धारा 392 भादवि थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 152/2020 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 155/2020 धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली जिला गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 321/2020 धारा 379/411/420 भादवि थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 531/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद ।
- मु0अ0सं0 202/2022 धारा 406/34/420/468/471 भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
- मु0अ0सं0 284/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
- मु0अ0सं0 461/2021 धारा 420/468/471 भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
गिरफ्तार अभियुक्त नवीन उर्फ लक्की उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 397/2024 धारा 303(2)8318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 416/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 196/2024 धारा 318(4) बीएनएस थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 202/2022 धारा 406/34/420/468/471 भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
- मु0अ0सं0 284/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिम्भावली जिला हापुड।
- मु0अ0सं0 461/2021 धारा 420/468/471 भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड।
गिरफ्तार अभियुक्त योगेश उपरोक्त का अपराधिक इतिहासः-
- मु0अ0सं0 397/2024 धारा 303(2)8318(4)/317(2) बीएनएस थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 416/2024 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 196/2024 धारा 318(4) बीएनएस थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0सं0 202/2022 धारा 406/34/420/468/471 भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
- मु0अ0सं0 284/2022 धारा 2/3 गैंगस्टर अधि0 थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
- मु0अ0सं0 461/2021 धारा 420/468/471 भादवि थाना सिम्भावली जिला हापुड ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्र0नि0 श्री बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री शिवकुमार शर्मा खतौली, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री आकाश शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री पंकज चौधरी थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 641 मुनीश शर्मा थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- का0 63 निरोत्तम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- का0 1071 अलीम थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- का0 1336 शौबीर थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- का0 2350 सतेन्द्र थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- का0 1408 अजीत सिहं थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।
- का0 2211 योगेश कुमार थाना खतौली, मुजफ्फरनगर।