महोबा के चरखारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बृजभूषण राजपूत पेट्रोल पंप में डीजल भरवाने पहुंच गए तो वहां पर काम कर रहे 44 वर्षीय पेट्रोल पंप कर्मी के द्वारा अनोखी फरियाद की गई की साहब आपको वोट दिया है अब कृपया करके मेरी शादी करवा दो ।
पेट्रोल पंप कर्मी की अनोखी फरियाद सुनते ही चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत दंग रह गए।
वही पूरी बात सुनने के बाद चरखारी विधायक ने फरियाद कर रहे पेट्रोल पंप कर्मी को शादी करवा देने का आश्वासन दिया है।