थाना कबरई की पुलिस टीम ने मोबाइल टावरों से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस व चार्जिंग मॉड्यूल की चोरी करने वाले 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण किया है,
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 03 अदद चार्जिंग माड्यूल व चोरी के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बेचने के 50 हजार ₹ नगद सहित 2 तमंचा व 2 कारतूस की बरामदगी की गई है।*
पुलिस अधीक्षक महोबा, श्री पलाश बंसल द्वारा जनपद में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में
आज दिनांक 16.10.2024 को अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वन्दना सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री दीपक दुबे के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कबरई नागेन्द्र कुमार नागर द्वारा गठित की गई थाना कबरई की पुलिस टीम ने मोबाइल टावर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों एवं चार्जिंग मॉड्यूल की चोरी करने वाले 02 नफर वांछित अभियुक्त क्रमशः 1.प्रेम प्रकाश पटेल पुत्र काशीप्रसाद पटेल 2.रामदास पटेल पुत्र विजय शंकर पटेल निवासीगण जमोहरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना कबरई में मु0अ0स0 304/24 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बेचने से अर्जित सम्पत्ति 40 हजार रूपये/- व 10 हजार रूपये/- नगद तथा थाना कुलपहाड़ में पंजीकृत मु0अ0स0 301/24 धारा 303(2) BNS से सम्बन्धित 03 अदद चार्जिंग माड्यूल की बरामदगी कर घटना का सफल अनावरण किया गया है व मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) BNS की बढ़ोत्तरी की गई है । इसके अतिरिक्त गिरफ्तार अभियुकतों के कब्जे से 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर नाजायज के आधार पर थाना कबरई में क्रमशः मु.अ.सं. 305/24 व 306/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 चन्द्रशेखर सिंह 2.उ0नि0 नरेशचन्द्र निगम
- कां0 शैलेन्द्र सिंह, 4. अंकित कुमार पटेल 5. हे0कां0 चालक राजेन्द्र प्रसाद
गिरफ्तार अभियुक्त-
- प्रेम प्रकाश पटेल पुत्र काशीप्रसाद पटेल निवासी जमोहरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर
- रामदास पटेल पुत्र विजय शंकर पटेल निवासी जमोहरा थाना लालगंज जिला मिर्जापुर
बरामदगी-
- चोरी के 03 अदद चार्जिंग माड्यूल
- चोरी के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बेचने के 50 हजार ₹ नगद
- 02 अदद तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस नाजायज