खबर है उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से जहां पुलिस ने चोरी की गई चार मोटरसाइकिलों को बरामद किया और साथ ही पुलिस ने दो शातिर चोरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
बताते चले कि पुलिस अधीक्षक जनपद हमीरपुर के निर्देशन में चेकिंग संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों के खिलाफ चलाए जा रहे गिरफ्तारी अभियान के क्रम में आज थाना जरिया पुलिस द्वारा दो शातिर अभियुक्त सत्येंद्र राजपूत पुत्र संतोष राजपूत निवासी ग्राम परछा थाना जरिया जनपद हमीरपुर एव विष्णु उर्फ़ विशुन पुत्र भागीरथ राजपूत निवासी ग्राम छिबोली थाना जरिया जनपद हमीरपुर को मय चोरी की चार अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया इसके संबंध में थाना जरिया पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को माननीय न्यायालय भेजा गया।