पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पश्चिम क्षेत्र ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने किया जबरदस्त पैदल भ्रमण दिए निर्देश।
लखनऊ 14 अक्टूबर प्राप्त समाचार के अनुसार पुलिस कमिश्नर लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर के कुशल निर्देशानुसार लखनऊ पश्चिम क्षेत्र के उपायुक्त पुलिस श्री ओमवीर सिंह के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने पैदल भ्रमण किया
एवं आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए थाना क्षेत्र बाजार खाला से निकलने वाले श्री राम नगर भ्रमण यात्रा व ज्योति कलश यात्रा के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ओमवीर सिंह के द्वारा श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिमी महोदय, सहायक पुलिस आयुक्त चौक, सहायक पुलिस आयुक्त बाजार खाला, प्रभारी निरीक्षक चौक, प्रभारी निरीक्षक बाजार खाला, प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज चौकी प्रभारी व फोर्स के साथ संपूर्ण रूट का भ्रमण किया गया।
इस दौरान डीसीपी श्री ओमवीर सिंह ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए।