श्री श्याम दिवाने मित्र मंडल कानपुर द्वारा भव्य श्री श्याम महोत्सव का आयोजन सरसैया घाट स्थित गोकुल धाम में हुआ वहीं आयोजक विकास मिश्रा ने बताया कि यह हमारा दूसरा महोत्सव है और इसमें बाहर से भी कई कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे
वही
आपको बता दें कि यूट्यूब चैनल सुमीरो श्याम के द्वारा भारतवर्ष में लाइव दिखाया गया। आज सैकड़ो भक्त बाबा के दर्शन के लिए आए है जहां पर आप सब देख सकते हैं लोग भजनों पर झूमने को मजबूर हो गए
वही हम लोग इस तरह के आयोजन आगे भी करते रहेंगे वही बाबा का छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया है वही आए हुए अतिथियों को पटका पहनाकर श्री श्याम बाबा की फोटो फ्रेम देकर उन्हें सम्मानित किया गया.
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9455858280
9454448588