कासगंज जनपद के तीर्थ नगरी सोरों शूकर क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्य तिथि के मौक़े पर एक साइकिल यात्रा निकाली गई, जन जागरण साइकिल यात्रा का शुभारम्भ सोरों कस्बे के मेला ग्रााऊंड से किया गया,
जन जागरण साइकिल यात्रा सोरों से कासगंज तक निकाली गई, साइकिल यात्रा में मुख्य अतिथि सपा सांसद देवेश शाक्य और सपा युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फहद मौजूद रहे। इस साइकिल यात्रा में सेकड़ो सपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लेकर साइकिल चलाई।
वहीं जानकारी देते हुए सपा सांसद देवेश शाक्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा की जन जागरण साइकिल यात्रा PDA की साइकिल यात्रा है।
गरीबों मजलूमों की आवाज है 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बने जिसके चलते गांव गांव तक साइकिल यात्रा से यह संदेश पहुंचा जा रहा है, आगामी विधानसभा चुनाव में सपा को अपना समर्थन दे।