‘द स्पोर्ट्स हब और कानपुर टेबल टेनिस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में टीएसएच 3rd स्टैग ग्लोबल यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 14 से 16 अक्टूबर तक ‘द स्पोर्ट्स हब, आर्यनगर में किया जाएगा।
तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लगभग छह सौ खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें कई नेशनल-इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल हैं। प्रतियोगिता के विजेता, उप-विजेता तथा सेमीफाइनलिस्ट खिलाड़ियों को मेडल्स के साथ ही साथ नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
यह जानकारी उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसियेशन के अध्यक्ष संजीव पाठक ‘बॉबी’, गीता टंडन कपूर, सचिव संजय टंडन और ‘द स्पोर्ट्स हब’ के डायरेक्टर ऑपरेशंस पी. के. श्रीवास्तव तथा आर.पी. सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी।