आज शारदीय नवरात्र प्रारंभ है इसके उपरांत दशहरे पर्व का आयोजन शहर के विभिन्न स्थानों पर हो रहा है। जगह-जगह पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।
इसी क्रम में गोपालेश्वर धाम अमरूद मंडी नवाबगंज चिड़ियाघर के पास पिछले 32 वर्षों से रामलीला का मंचन होता चला रहा है जहां जटायु वध सीता हरण लीला का सुंदर वर्णन और चित्रण किया गया।
रामलीला कमेटी और रामलीला के इतिहास के बारे में बताते हुए महंत बाबा रामकृपाल दास और प्रबंधक बाबा राम किशोर दास ने बताया कि लगभग 1992 से निरंतर यह लीला उनके सानिध्य में होती चली आ रही है जिसमें क्षेत्रीय लोग महती भूमिका में
रहते हैं।
यहां पर आयोजित होने वाली रामलीला में किसी प्रकार के नृत्य, गीत, का मंचन ना करके पूरी शुद्ध रामलीला के प्रत्येक चरण का वर्णन कलाकारों द्वारा किया जाता है।
रामलीला मंचन के लिए फतेहपुर इटावा औरैया कानपुर देहात और कानपुर नगर की कलाकारों द्वारा सुंदर प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया जाता है। महंत बाबा रामकृपाल दास ने बताया की रामलीला में बड़े पूंजी पतियों का भी कोई सहयोग नहीं है
केवल क्षेत्रीय जनता जो स्वेच्छा से मदद करती है उसी के सहयोग से पिछले लगभग 32 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यह बाबा गोपालेश्वर धाम की असीम अनुकंपा है।
ब्यूरो रिपोट -कमर आलम
9455858280
9454448588