महोबा शहरी क्षेत्र में दुरुस्त विद्युत व्यवस्था एवं विद्युत चोरी रोकने को लेकर विद्युत विभाग के द्वारा मॉर्निंग में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बताते चले कि विद्युत विभाग नगर के उपखंड अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में विजिलेंस टीम के साथ संयुक्त रूप से महोबा शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग में बिजली चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इस बाबत उपखंड अधिकारी नगर महोबा राकेश कुमार के द्वारा बताया गया कि उच्च अधिकारियों और अधीक्षण अभियंता महोबा के आदेश अनुसार यह विद्युत चेकिंग अभियान मॉर्निंग में एक शेड्यूल के आधार पर चलाया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य है विद्युत की बेहतर व्यवस्था एवम लोग समय से बिजली का बिल जमा करें बिजली चोरी ना करें उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में विद्युत का दुरुपयोग नहीं करने दिया जाएगा।
जो कोई भी बिजली से संबंधित क्षेत्र में दुरुपयोग करता पाया जाएगा या चोरी करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उपखंड अधिकारी नगर राकेश कुमार ने आगे यह यह भी जानकारी देते हुए बताया कि जहां लोग अनैतिक रूप से विद्युत कार्य में बाधा डालते हैं। बिजली चोरी करते हैं बिल नहीं जमा करते हैं उस क्षेत्र में लो वोल्टेज जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होती हैं जिससे बिल जमा करने वाले लोग भी खासे परेशान रहते है।
इन्हीं सब पहलुओं को देखते हुए ये विद्युत चेकिंग अभियान सवेरे सवेरे मुख्य रूप से चलाया जा रहा है।