उत्तराखंड में चार अक्टूबर से खेल महाकुंभ का आगाज़ हो गया है।
जिसमें जनपद हरिद्वार के सभी न्याय पंचायत, विकासखंड, जनपद में 14 से 23 उम्र तक के तकरीबन 10 हजार खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
इन खेलों की शुरुआत न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं से होगी,
जिसके बाद ब्लॉक, जिला स्तर की प्रतियोगिताएं की जाएंगी। बातचीत के दौरान प्रमोद चंद पांडे, जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल अधिकारी ने कहा कि ‘खेल महाकुंभ को खेल विभाग की दृष्टि से देखें तो यह एक बहुत बड़ा फ्लैगशिप प्रोजेक्ट है।
इस तरह के आयोजन का एक ही मकसद होता है कि राज्य से खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को चयनित करना आगे जाकर ये खिलाड़ी नेशनल गेम्स में प्रतिभाग करेंगे ऐसा हमारा विचार है।