बहराइच जूए के अड्डे से गिरफ्तार युवक की मौत
पुलिस व SOG टीम पर गया युवक की घाटों तक पिटाई करने का आरोप
परिजन शव रखकर कर रहे हंगामा, मौके पर फोर्स तैनात
नगर कोतवाली इलाके के गुदड़ी का रहने वाला था 35 वर्षीय मृतक हनीफ उर्फ सानू
पुलिस की पिटाई से हुई युवक मौत: परिजन
पुलिस व SOG टीम की पिटाई से युवक की आत फट गई थी: परिजन
पुलिस व SOG ने पीट-पीटकर युवक का हाथ तोड़ा: परिजन
लखनऊ में ऑपरेशन के दौरान युवक की हुई मौत
पुलिस व SOG टीम पर हत्या की धारा 302 के तहत FIR दर्ज करने की मांग
जबतक कार्यवाई नही होने तब तक जनाज़े को नहीं देंगे मिट्टी: परिजन
मीडिया के सामने फूट-फूट कर रोया मृतक का भाई
शहर में पूरे जिले की फोर्स तैनात, मृतक के घर के बाहर लगे पुलिस मुर्दाबाद के नारे
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591