बहराइच सड़क पर उतरी सपा का हल्लाबोल
सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव की अध्यक्षता में हुआ प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पहुंचकर जमकर किया गया प्रदर्शन
5 सूत्रीय मांगो को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा ज्ञापन
प्रशासन पर बाड़ पीड़ित यादवों को जमीन न देने का लगाया आरोप
सभी बाड़ पीड़ितों के लिए सरकारी जमीन का आवंटन किया जाए: सपा
भेड़िए के हमले में घायल व चुके हुए मृतकों को दी जाए सहायता: सपा
भेंडिए सर्च ऑपरेशन में खर्च किए गए धन की जांच की जाए: सपा
तहसील व थानों में हो रहे भ्रष्टाचार बंद हो: सपा
पीड़ितों की तत्काल रिपोर्ट लिखी जाए: सपा
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591