हमीरपुर। शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते 1 साल पूर्व बनी 2 km की डामर सड़क का मिट चुका है नामोनिशान,
PWD विभाग व ठेकेदार ने बरती बड़ी लापरवाही,
घटिया गुणवत्ता से बनाई गई सड़क पूरी तरह हुई ध्वस्त,
ठेकेदार ने हर स्तर पर गुणवत्ता से किया खिलवाड़,
लाखो की लागत से बनाई गई डामर सड़क चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट,
कभी सड़क पर उड़ती धूल तो कभी कीचड़ से निकलने को राहगीर मजबूर,
भारी भारी गढ्ढे व कीचड़युक्त सड़क राहगीरों के लिए बनी परेशानी का सबब,
कीचड़युक्त सड़क से नही निकल पाते वाहन,
दबंग ठेकेदार डकार गए पूरी सड़क,
सड़क निर्माण में सरकारी धन का किया गया बंदरबांट,
सीएम योगी के जीरो टॉलरेंस का हवाला देकर भ्रष्टाचार को दिया जा रहा बढ़ावा,
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच की मांग …..
मामला सरीला तहसील क्षेत्र के गांव बौखर आश्रम से जिटकिरी झबरा संपर्क मार्ग में लिंक हुई सड़क मार्ग का….