अवैध अतिक्रमण हटाए जाने को लेकर सोमवार दोपहर महोबा शहरी क्षेत्र के छजमनपुरा इलाके में प्रशासन के अधिकारी जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर सहित अपनी टीम के साथ पहुंच गए ।
जहां मौके पर दुकानों और मकान के बाहर बने अवैध चबूतरो को जेसीबी मशीन से तोड़वाने का काम प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किया गया।
जब प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा दुकानदारों के चबूतरे जेसीबी से तोड़े जा रहे थे तब वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध भी जताया और नाराजगी जाहिर की ।
वहीं इस मामले में वरिष्ठ संवाददाता ने जब मौके पर मौजूद प्रशासन के अधिकारी से बात करनी चाहि तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया।