बात करते हैं उत्तराखंड राज्य के उधमसिंह नगर जिले की काशीपुर विधानसभा क्षेत्र की जहां अनाधिकृत रूप से विद्युत विभाग के द्वारा रेलवे ट्रैक के नीचे बिना परमिशन के विद्युत लाइन डाल दी गई है जिससे रेल प्रशासन को लाखों रुपए चूना विद्युत विभाग के द्वारा लगाया गया।
वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर के द्वारा मामले में विद्युत विभाग के जिम्मेदारों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि उधमसिंह नगर काशीपुर विधानसभा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के नीचे बिजली विभाग के जिम्मेदारों ने अनादिकृत रूप से रेल प्रशासन को बिना सूचित किये ही विद्युत लाइन निकाल दी।
पूरे मामले का पता जब चला जब रेलवे सीनियर इंजीनियर अपने अधीनस्थों के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे मामले में रेल प्रशासन के द्वारा विद्युत विभाग से संपर्क किया और पूरे मामले से अवगत कराया जिसमें विद्युत विभाग के द्वारा मामले से संबंधित कोई हवाला रेल प्रशासन को नहीं दिया गया जिस पर आर पी एफ पुलिस के द्वारा विद्युत विभाग की गैर जिम्मेदार रवैया के चलते मामला दर्ज कर लिया गया ।
उत्तराखंड के उधमसिंह नगर क्षेत्र से संवाददाता मोहम्मद गुलफाम की विशेष रिपोर्ट