चिनगारी संगठन ने ग्रामीणों के मुद्दों को उठाने का लिया संकल्प ।
बांदा- बांदा मंडल मुख्यालय से लगभग 30 किलो मीटर की दूरी पर नरैनी रोड पर स्थित ग्राम कोलावल रायपुर में गुरुवार को चिनगारी संगठन एवम विद्या धाम समिती ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ समीक्षा बैठक की इस बैठक में ग्रामीणों की समस्याओं को जोर शोर से उठाया गया कार्यक्रम में बोलते हुए राजा ने कहा जिले में 1725 परिषदी विद्यालय है उनमें 212 बंद होने की कगार पर है ये एक चिंता का विषय है उन्होंने आंगनवाडी केंद्रो और मनरेगा पर हो रही धांधली पर चिंता व्यक्त की बांदा के ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे पलायन पर भी अपने विचार व्यक्त किए कई गांव में शमशान घाट के लिए भूमी न होने से अंतिम संस्कार के लिए हो रही समस्या पर विचार व्यक्त किए ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत विभाग के द्वारा फर्जी बिल भेजने और दबाव बना कर वसूली करने पर भी आक्रोश व्यक्त किया उन्होंने कहा बहुत जल्द तमाम समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा इस समीक्षा बैठक में दिल्ली, गुजरात सहित कई अन्य प्रांतों के समाज सेवी संगठन भी शामिल हुए ।।
Menu