अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप।
राहगीरों ने कॉल 112 पर दी शव पड़े होने की जानकारी।
सड़क हादसा या महिला की हत्या कर हाइवे में फेंका गया शव ?
गुजैनी थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल के लिए घटना पर लगे सीसीटीव खगालने में जुटी
ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला का हत्या कर शव फेका गया है
हाइवे पर अग्यात गाड़ी का पहिया चढ़ने के बाद शिर कुचल गया है और पैर टूट गया है जिसे चहरे की पहचान नही हो पाई है
जिस अवस्था मे महिला का शव मिला है हत्या की असंका जताई जा रही है
मौके पर पहुँचे अलाह अधिकारी डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ,एडीसीपी अंकिता शर्मा
,एसीपी मंजय सिंह व बर्रा इस्पेक्टर व गुजैनी पुलिस मौके पर पहुँचे
और जांच में जुटे सीसीटीवी भी खगाले जा रहे है,
नौबस्ता हाइवे से चढ़ने
वाली सड़क व हाइवे पर लगे सीसीटीवी भी खगाले जा रहे है
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी
वहीं आसपास इलाकों में पुलिस लापता महिला की सूची के अनुसार शव की शिनाख्त में जुटी हुई है,गुजैनी थानाक्षेत्र के गुजैनी नेशनल हाईवे की घटना।
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280