सरीला (हमीरपुर) क्षेत्र के पतखुरी गांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादों की अष्टमी क़ो समस्त ग्रामवासियों के सहयोग सें एक दिवसीय वार्षिक मेला व दंगल का आयोजन किया गया.
दंगल में दूरदराज सें आए पहलवानों ने अपने दांव पेंच दिखाकर दर्शकों का मन मोहा. जिसमें पहलवान राजू मसगांव ने राजू महोबा क़ो पटकनी दी. भूरा अमून्द ने भूरा मसगांव क़ो चित्त किया.
रिंकू जालौन व मोहित गुढ़ा की बराबरी पर छूटी. दिपास कालिंजर व मोनू कानपुर की कुश्ती रोचक रही अंत में मोनू ने दिपास को शिकस्त दी.
इस तरह 35 कुश्तियां संपन्न हुयी.दंगल में रेफरी की भूमिका घनश्याम श्रीवास व हबीब द्वारा निभायी गयी.संचालन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजबहादुर अनुरागी द्वारा किया गया.
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अशोक राजपूत व डालचंद्र राजपूत, वरिष्ठ सहयोगी जयसिंह मुखिया, राजेश विश्वकर्मा,राकेश पालीवाल,रामसिंह राजपूत, सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामवासी व दूर दराज के गांवों से आए दर्शक मौजूद रहे.