फर्रूखाबाद,जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह द्वारा निर्माणाधीन गौशाला अचरौड़ा विकास खंड मोहम्दाबाद का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण में कार्य की गुडवत्ता खराब पाई गई, पिलर की ढलाई ठीक नही पाई गई, दो शेड का काम अधूरा व दो शेड का काम शुरू हुआ नही पाया गया,
कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 को अगस्त तक कार्य समाप्त करना था केवल 25 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है, डी0पी0सी0की क्वालिटी खराब पाई गई, चिनाई सही तरीके से नही हुई है, ईट दोयम दर्जे की पाई गई,
मौके पर कार्यदायी संस्था का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नही पाया गया,वर्कमैनशिप, कार्य की क्वालिटी मानक के अनुरूप नही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य रुकवाने व कार्य की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जाँच कराने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश