देर रात बारिश लगातार होने से कच्चे मकान की दीवार गिर गई मां सहित दो बेटे दबे मलवे में
कच्चे मकान की दीवार गिरने से दबे तीन लोग बुरी तरह ज़ख़्मी
रात भर से हो रही बारिश का कहर, भरभरा कर गिर गया कच्चा मकान
मकान गिरने की खबर सुन तहसीलदार वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता और सीओ अर्चना सिंह पहुंचे मौके पर
कोतवाल अरूण कुमार राय ने सभी घायलों को सीएचसी भेजा
तहसील क्षेत्र के अंडा गांव में गिरी कच्चे मकान की दीवार
सभी घायलों को भेजा गया सीएचसी में, एक बच्चे को ज्यादा चोट आने पर जिला अस्पताल रेफर किया
बारिश से दयाल वर्मा का मकान गजराज के मकान पर गिरा, जिसके चलते हुआ हादसा
मकान के मलवे में दबी मां रानी, ,बेटे देव और दीपक
ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकाला मलवे से दबे माँ और दो बेटों को