5 मृतकों के परिजनों को सौंपा 10-10 हजार का लिफाफा
बहराइच में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद पहुंचे जहा उन्होंने कांग्रेस भवन पहुंचकर भेड़िए के हमले में मरने वाले 5 परिवार को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता दी जिसमे 3 लोगो को कांग्रेस भवन व 2 लोगो को उनके घर पहुंचकर आर्थिक सहायता दी गई यह आर्थिक सहायता कांग्रेस पार्टी की तरफ से प्रदान की गई।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद ने कहा कि अभी चार दिन पूर्व जनपद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय साहब का आगमन हुआ था उन्होंने भेड़िया के हमले में करने वाले लोगों को आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही थी इसके बाद उन्होंने खुद अपनी पार्टी में चंदा इकट्ठा करके उनकी सहायता की है इस कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष तमाम कार्यकर्ता का पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591