एक मोबाइल किसी के लिए बहुत कुछ और किसी के लिए सब कुछ हो सकता है, इसी उद्देश्य के साथ श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदना सिंह के निकट पर्यवेक्षण में
जनपदवासियों के गुम/खोये हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक कैम्प कार्यालय अवस्थित सर्विलांस सेल तथा जनपदीय स्वॉट की पुलिस टीम के नेतृत्व में निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है, जिसके क्रम में को 106 अदद खोये हुए मोबाइल फोन जिनकी बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये /- है। इन खोये/गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है,
बरामद मोबाइल फोन को उनके स्वामियों को बुलाकर आज दिनांक 09.09.2024 को श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में मोबाइल स्वामियों को बुलाया गया एवं उनको उनके मोबाइल सुपुर्द किया गया है, अपने खोये हुए मोबाईल पाकर मोबाइल स्वामियों ने प्रसन्नता व्यक्त की और महोबा पुलिस/सर्विलांश सेल द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुये सह्दय धन्यवाद दिया।
खोये मोबाइल बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम का विवरणः-
- सर्विलांश टीम महोबा-
- उ0नि0 श्री रवि कुमार सिंह सर्विलांस सेल, महोबा
- उ0नि0 श्री विवेक यादव
- हे0कां0 भूपेन्द्र सिंह 4. कां0 दीपक वर्मा
- कां. सत्यम सिंह 6. का. कुलदीप कुमार
- साइबर थाना टीम महोबा-
- निरीक्षक श्री फहीम अख्तर, प्रभारी साइबर थाना, जनपद महोबा।
- कां0 अऩिल कुमार 3. कां0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह 4. कां0 सुरजीत कुमार