कानपूर में दहेज के लिए ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दी
कानपूर के हनुमंत बिहार में दहेज के लिए ससुराल वालों ने अपनी बहू की हत्या कर दी।
इतना ही नहीं, हत्या के बाद उसकी लाश कोकई दिनों तक छुपा कर रखा जब परिवार के लोगो को सुचना मिली तो उन्न्हो ने पुलिस को सूचित किया तब पुलिस ने शव को लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा
तभी मृतक के पति ,ससुर ,सास ,नंद और देवर हुए फरार परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर रहे थे।भाई ने आरोप लगाते हुए कहा है कि साधना के पति अभीमन्नू और उसके ससुर-सास शादी के बाद से ही पैसे की डिमांड करने लगे जिस पर कुछ पैसा दिया गया |
जिस पर इनकी मांगे बढ़ती गई , कुछ दिन पहले सास ,ससुर और नन्द ने कर की मांग की जिसको लेकर मृत्तिका के घर वालो ने मना कर दिया फिर उसके देवर और पति ने मरना पीटना शुरू कर दिया | जिस दौरान 7 सितम्बर को महिला की मौत हो गई 8 सितम्बर को उनके घर वालो को पता चला तभी लड़की के घर से माता पिता भाई पहुंच कर पुलिस को सुचना दी |
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280