शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे से 55 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंको के 40 ATM कार्ड, अवैध शस्त्र आदि बरामद।*
अभियुक्त ATM में बुजुर्ग, महिलाओं व सीधे सादे लोगों को करता था टार्गेट, मदद करने के बहाने कार्ड बदलकर निकालता था लोगों के खातों से धनराशि।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निकट पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह व थाना प्रभारी शाहपुर श्री ब्रजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में आज दिनांक 08.09.2024 को थाना शाहपुर पुलिस द्वारा ATM कार्ड धोखाधडी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को कसेरवा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के कब्जे से धोखाधडी से निकाले गये 55 हजार रुपये नगद, विभिन्न बैंकों के 40 ATM कार्ड, अवैध शस्त्र, मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद की गयी। अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 20.08.2024 को वादी श्री राशिद अली निवासी ग्राम निरमानी थाना शाहपुर मुजफ्फरनगर द्वारा थाना शाहपुर पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि कस्बा शाहपुर स्थित पीएनबी बैंक के ATM में वहां मौजूद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से उसका ATM कार्ड बदलकर उसके खाते से 55 हजार रुपये निकाल लिये गये है। इस सम्बन्ध में थाना शाहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0स0-282/24 धारा-318(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया था।
गठित पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व ATM फुटेज को चेक करते हुए अभियुक्त की पहचान की गयी तथा आज दिनांक 08.09.2024 को अभियोग का सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
- जमशेद पुत्र शौकत अली निवासी बाबरी निकट जामा मस्जिद थाना बाबरी, शामली।
बरामदगी-
▪ 55 हजार रुपये नगद (मु0अ0स0-282/24 धारा-318(4) बीएनएस थाना शाहपुर से सम्बन्धित)
▪ विभिन्न बैंकों के 40 ATM कार्ड
▪ 01 मोबाइल फोन
▪ 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
▪ 01 अपाचे मोटरसाइकिल UP 15 BD 1667 (घटना में प्रयुक्त)
गिरफ्तार अभियुक्त जमशेद उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0-282/24 धारा-318(4),303(2),317(2) बीएनएस थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- मु0अ0स0-292/24 धारा-3/25 आयुद्ध अधिनियम थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
पूछताछ का विवरण- प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त जमशेद उपरोक्त द्वारा बताया गया कि वह ATM में पैसे निकालने आये बुजुर्ग, महिलाओं व सीधे-सादे लोग जो ATM का प्रयोग करना कम जानते है उनको मदद का आश्वासन देते हुए उनका कार्ड व पिन ले लेता था तथा कार्ड को खराब बताकर उसी कार्ड से मिलता हुआ पुराना कार्ड दे देता था। ऐसे लोगों के ATM से जाने के बाद उनके कार्ड से धनराशि निकालता था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
- उ0नि0 श्री गजेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- उ0नि0 श्री विमल कुमार थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- है0का0 118 सचिन थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
- का0 2216 राघवेन्द्र सिंह थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर।
नोट- गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा इस तरह की धोखाधडी विभिन्न जनपदों में करना बताया गया है जिसकी जांच थाना शाहपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।