यूपी के बहराइच में नरभक्षी भेड़ियों द्वारा मचाये गए आतंक से छुटकारा पाने के लिए अब लोग पूजा पाठ हवन का सहारा लेने लगे हैं लोगों को उम्मीद है कि अब उनके पास पूजा पाठ ही एक रास्ता बचा है जो ग्रामीणों को इस प्रकोप से बचा सके,
आपको बता दें कि बहराइच के महसी में आतंक का पर्याय बने नरभक्षी भेड़ियों को पकड़ने की कवायद जारी है
लेकिन इसके बावजूद अभी पूरी तरह से सफलता हाथ नहीं लग पाई है हालांकि 4 भेड़िये जरूर पकड़े गए हैं लेकिन खूंखार 2 भेड़िये अभी भी पकड़ से दूर हैं
महसी के रामगांव में लोगों ने हवन पूजन किया और भेड़िये से बचाने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।