श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निकट पर्यवेक्षण मे तथा सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/ क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व में जनपद मे शातिर अभियुक्तो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए थाना खालापार पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्तों को मा0 न्या0 द्वारा जारी वारण्टो मे गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तों को समय से मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
अभियुक्त का नाम व पता
1-सलीम पुत्र आकिल निवासी खालापार थाना खालापार मु0नगर
गिरफ्तार का दिनांक व समय
06.09.2024 समय 23.30 बजे
गिरफ्तारी का स्थान
अभियुक्त का घर खालापार
वाद का विवरण
वाद संख्या- 3048/9/14, मु0अ0सं0 720/95 धारा 452/352/504/506 भादवि चालानी थाना को0नगर मु0नगर
अभियुक्त का नाम व पता
2-शाहनवाज उर्फ खब्बू पुत्र जाहिद नि0 खेडा पट्टी सुजडू थाना खालापार मु0नगर
गिरफ्तार का दिनांक व समय
07.09.2024 समय 00.50 बजे
गिरफ्तारी का स्थान
अभियुक्त का घर खेडा पट्टी सुजडू
वाद का विवरण
वाद संख्या- 52/17, मु0अ0सं0 1580/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट चालानी थाना को0नगर मु0नगर
आपराधिक इतिहास
जानकारी की जा रही है
बरामदगी का विवरण
निल
गिरफ्तारी करने वाली टीम के नाम
उ0नि0 श्री लोकेश गौतम ( चौकी प्रभारी खालापार )
उ0नि0 श्री राहुल कुमार (चौकी प्रभारी वहलना)