ये मारामारी ट्रेन में बैठने के लिए पैसेंजर की नहीं है। ये लोको पायलट हैं, जो वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए आपस में युद्ध कर रहे हैं।
आगरा से उदयपुर के बीच ट्रेन अभी शुरू हुई है। पश्चिम–मध्य रेलवे, उत्तर–पश्चिम, उत्तर रेलवे ने अपने अपने स्टाफ को ट्रेन चलाने का आदेश दे रखा है।
तीनों रीजन का स्टाफ आपस में हर रोज भिड़ रहे हैं। वजह ये है कि अच्छी ट्रेनें चलाने से ही उनका इंक्रीमेंट/प्रमोशन लगता है। इसलिए रोजाना “मैं चलाऊंगा, मैं चलाऊंगा” वाली स्थिति हो रही है।