महापौर प्रमिला पांडे ने बुधवार शाम नगर आयुक्त सुधीर कुमार के साथ स्वरूप नगर स्थित विजय विला के पास खत्री मार्ग पर मॉडर्न चिल्ड्रेन पार्क का शुभारंभ किया… इस पार्क में बच्चों को खेलने की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं ….
पार्क में बच्चों के लिए जहां झूले लगाए गए हैं वहीं पुरुषों और महिलाओं के टहलने के लिए अलग ट्रैक की व्यवस्था की गई है..इस पार्क का निर्माण 10 लाख रुपए की लागत से जेसीआई इंडस्ट्रियल कानपुर की तरफ से किया गया है….
बच्चों के लिए समर्पित इस पार्क का नाम उड़ान चिल्ड्रेन पार्क रखा गया है… इस पार्क में लाइटिंग की भी व्यवस्था की गई है..
पार्क शुभारंभ के दौरान महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि नगर निगम का यह पार्क बेहद ख़राब अवस्था में था… जिसमें आसपास के लोग कूड़ा फेंकने लगे थे…
महापौर ने कहा ऐसे में उन्होंने इस पार्क में बच्चों के खेलने के लिए खास व्यवस्था करने के लिए इस अत्याधुनिक पार्क का निर्माण कराया है जहां पर अब कूड़ा फेंकने की बजाय बच्चों की खिलखिलाहट गूंजेगी…
महापौर ने कहा कि शहर में आगे भी इस तरह के और चिल्ड्रेन पार्क बनाए जाएंगे.. शुभारंभ के अवसर पर महापौर प्रमिला पांडे,नगर आयुक्त सुधीर कुमार गहलोत,जेसीआई संस्था के सिद्धार्थ गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमित गर्ग विकास झाझरिया समेत बड़ी संख्या में नगर निगम के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280