बहराइच पहुंचे वन मंत्री अरुण सक्सेना व प्रभारी मंत्री संजय निषाद
जिले के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ की मीटिंग
कलेक्ट्रेट सभागार में दोनो मंत्रियों ने की प्रेस वार्ता
भेड़ियों को शूट करने का आदेश जारी कर दिया गया है: वन मंत्री अरुण सक्सेना
भेंडियों को शूट करने के लिए एक्सपर्ट बुलाए गए है: प्रभारी मंत्री संजय निषाद
भेड़ियों को शूट करने व अन्य लोगो की सुरक्षा को लेकर लिया गया फैसल
ड्रोन की संख्यां बढ़ाई गई है काम में तेजी लाई है: प्रभारी मंत्री संजय निषाद
7 दिनो में भेड़िया होगा ढेर लोगो को मिलेगा निजाद
हमलों को रोक जाने को लेकर आदेश जारी
शीतलता बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्रवाई
रिपोर्ट: रफीक उल्ला खान बहराइच 9415072591