यूपी के सीतापुर थाना इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र की चौकी गाजी कमालपुर के क्षेत्र में 20 वर्षीय महिला क्षमा देवी पत्नी रमेश। ग्राम सभा नौवा अंबरपुर की महिला। लंबी।बीमारी के चलते आज सुबह उसकी मृत्यु हो गई
जिससे उसके परिजनों ने चौकी काजी कमालपुर लिखित प्रार्थना पत्र दिया
मौके पर चौकी इंचार्ज काजी कमालपुर रामाश्रय चौधरी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और।फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शव का।पंचनामा भर के पीएम के लिए सीतापुर भेज दिया
पीएम रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की।जाएगी