12 घण्टे के अन्दर शत प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी की घटना का सफल अनावरण ।
अभियुक्तगण के कब्जे से 01 क्रेटा गाड़ी (घटना में प्रयुक्त), अवैध शस्त्र तथा चोरी किया गया करीब 10 लाख रुपये कीमत का सामान बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नई मण्डी श्रीमती रुपाली राव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना नई मण्डी श्री बबलू सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनाकं 04.09.2024 को थाना नई मण्डी पुलिस की सिसौना रोड पर रजवाहे के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर चोर / लुटेरे अभियुक्तगण को घायल / गिरफ्तार करते हुए 12 घण्टे के अन्दर शत प्रतिशत बरामदगी के साथ चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए करीब 10 लाख रुपये कीमत के नग आदि, घटना में प्रयुक्त 01 क्रेटा गाड़ी तथा अवैध शस्त्र बरामद किए गए है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 04.09.2024 को वादी श्री अनिल दुसाद पुत्र श्री प्रेमगोपाल दुसाद निवासी शास्त्रीनगर, जयपुर सिटी, राजस्थान द्वारा थाना नई मण्डी पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया गया कि वह दिनांक 30.08.2024 को देहरादून से जयपुर जा रहे थे ।
मुजफ्फरनगर में सुखदेव ढाबे के पास खाना खाने के लिए बस रुकी । इसी दौरान अज्ञात द्वारा वादी के बैग से जवाहरात का सामान चोरी कर लिया गया था जिसका पता वादी को जयपुर जाकर लगा ।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थी ।
दिनांक 04.09.2024 को देर रात्रि थाना नई मण्डी पुलिस टीम द्वारा सिसौना रोड पर चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान एक क्रेटा गाड़ी आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु गाड़ी सवारों द्वारा अचानक पुलिस को देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया तथा गाड़ी को रजवाहे की तरफ मोड़ कर भागने लगे ।
बदमाशों द्वारा किए गए फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करते हुए घेराबंदी की गयी तो खुद को पुलिस से घिर देखकर 04 बदमाश गाड़ी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे ।
पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश घायल हो गए तथा 02 बदमाश अँधेरा व ईख की फसल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है । घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा प्रारम्भिक पूछताछ में उपरोक्त चोरी की घटना कारित करना बताया गया है ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम / पताः-
- जाबिर खान पुत्र हुसैन खान निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जनपद धार, म0प्र0 ।
- समीर पुत्र सत्तार निवासी खेरवा जागीर थाना मनावर जनपद धार, म0प्र0 ।
बरामदगीः-
01 तमंचा मय़ 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर ।
01 तमंचा मय 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर ।
01 क्रेटा गाड़ी मय फर्जी नम्बर प्लेट (घटना में प्रयुक्त) ।
चोरी का सामान – पुखराज, मानिक, मूंगा, सेमी प्रिन्सियल स्टोन, जरकन, गौमेदक, मोती, बीट्स, हरी लाल मालाएं जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
- प्र0नि0 श्री बबलू सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री बालिस्टर त्यागी थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री तपन जयन्त थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री जयप्रताप सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 123 अमित कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 556 इरफान अली थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 318 सुशील कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- का0 2393 अनिल कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- का0 963 हिमांशु थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1981 कुलदीप कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- का0 2421 बलदेव सिंह थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- का0 137 देवेन्द्र कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
- का0 613 हिमांशु कुमार थाना नई मण्डी, मुजफ्फरनगर ।
नोट- थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।