परिजनों ने जताई हत्या कर शव को खेत में फेंकने की आशंका
चार दिन पूर्व घर से गायब हुए युवक का शव मिलने से कोहराम मच गया है। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों ने हत्या का शव को खेत में फेंकने का आरोप लगाया है।
मुख्यालय कोतवाली के गांव करहरा कलां निवासी 26 वर्षीय शंकर अहिरवार पल्लेदारी का काम कर परिवार का भरण पोषण करता था।
चार दिन पूर्व युवक घर से रहस्यमय ढंग से गायब हो गया। सुबह तक घर न पहुंचनें पर परिजनों के द्वारा खोजबीन की गई मगर कोई सुराग न लग सका। मंगलवार को करहरा और पचपहरा गांव के बीच में युवक का शव खेत में पड़ा होने की सूचना किसानों के द्वारा ग्रामीणों को दी गई। किसान खेत गए तो युवक का शव देखकर हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई और सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त शंकर अहिरवार पुत्र गणपत अहिरवार उम्र 26 वर्ष निवासी करहरा कला के रूप में की। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने हत्या करने का अंदेशा जताया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। जांच की जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव दो दिन पुराना है।