सीएम के आदेश के बाद भी नहीं मिल रही महिलाओं को सुरच्छा
महिला और उसके परिसर को मिल रही धमकी
महिला बोली क्या दलित होना गलत है
सरकार महिलाओ की सुरछा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है
महिला का कहना है की उदय गुप्ता के साथ कुछ नेता भी शामिल-दर दर भटक रही पीड़ित महिला को अभी तक नही मिला न्याय |
कानपुर के 85/128 लक्ष्मी पुरवा की रहने वाली पीड़ित महिला मानसी कोरी का कहना है |
पड़ोस में रहने वाला उदय गुप्ता जो दबंग प्रवती का है और काफी समय से मेरा मकान खाली करवाना चाहता है |
मुझे और मेरे परिवार को गन्दी गन्दी गालिया देता है जब में अपने घर में अकेली थी तभी उदय गुप्ता मेरे घर में घुस आया और मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगा
तभी मैंने शोर मचा कर अपनी बहन प्रिया कोरी को बुलाया मेरी बहन भागते हुये मेरे पास आयी और जब मेरी बहेन ने भी इसका विरोध किया तो दबंग उदय गुप्ता ने मेरी बहेन प्रिया कोरी के हाथ पर चाकू मार कर उसे घायल कर दिया
जिसका प्राथना पत्र देने के बाद उच्चाधिकारियों के संज्ञा में होने के बाद ऑफ आई आर लिखी गई तब से लगातार गुंडे प्रवति के लोग घर के बहार धमकी दे रहे है की ऑफ आई आर वापस लेलो वरना अच्छा नहीं होगा और कुछ सत्ता के नेता टाइप लोग दबाव बना रहे है
जबकि कुछ सम्मानित लोग हमारी मदद कर रहे है तो उनको भी धमकाते है और कहते है की तुम उसकी मदद करते हो तो तुम्हारे खिलाफ ऑफ आई आर करा देंगे और तुमको समझ लेंगे
पीड़ित का कहना है की योगी जिसे निवेदन है की ऐसे लोगो पर कार्यवाही करने का कष्ट करे और कानपुर पुलिस से भी हाथ जोड़ कर नोवेदन है की उदय गुप्ताऔर उनके साथियो पर कारवाही करने का कष्ट करे मेरी ऑफ आई आर पर जांच कर दोषियों की सजा दिलाये
ब्यूरो रिपोट – कमर आलम
9454448588
9455858280