थाना बुढाना पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड़ 01 घायल सहित 02 शातिर चोर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
ट्रक से चीनी के कट्टे चोरी की घटना का किया गया सफल अनावरण ।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए चीनी के 20 कट्टे, 01 आयशर कैंटर व अवैध शस्त्र बरामद ।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बुढाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी बुढाना श्री आनन्द देव मिश्र के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02/09/2024 को थाना बुढाना पुलिस की खतौली रोड से वैल्ली की तरफ, फायर स्टेशन कट के पास बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 02 शातिर चोर अभियुक्तगण (01 घायल) को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 20 कट्टे चीनी, 01 आयशर कैंटर, 02 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कार0 315 बोर बरामद किए गए है। घायल / गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
घटना का संक्षिप्त विवरणः- दिनांक 09.08.2024 को वादी श्री बीरबल गर्ग पुत्र बारूमल गर्ग निवासी महादेव ट्रोजी गुड मण्डी दुकान न0 27 सोनीपत हरियाणा द्वारा थाना बुढाना पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि वादी के ट्रक से अज्ञात चोरों द्वारा चीनी के 80 कट्टे चोरी की घटना कारित की गयी है ।
वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा उच्चाधिकारीगण द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तार हेतु टीम गठित की गयी थी ।
आज दिनांक 02.09.20224 को थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा खतौली तिराहा पर चैकिंग की जा रही थी ।
तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 9.8.2024 को चीनी के कट्टे चोरी करने वाले अभियुक्तगण आज एक आयशर कैंटर में चोरी की चीनी को कहीं बेचने की फीराक में आने वाले हैं । सूचना पर थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा और अधिक सघनता से आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग शुरु कर दी गयी ।
कुछ समय पश्चात एक आयशर कैंटर आता दिखाई दिया जिसे चैकिंग हेतु रुकने का इशारा किया गया परन्तु कैंटर सवारों द्वारा कैंटर न रोककर और अधिक तेजी से भगा दिया ।
पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कैंटर सवारों द्वारा कैंटर को फायर स्टेशन बुढाना के तरफ मोड़ दिया । बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस के घिरा समझ कर कैंटर से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे । फायर से पुलिस टीम बाल बाल बची। थाना बुढाना पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ । पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म फायरिंग की गयी जिसमें 01 बदमाश घायल हो गया तथा दूसरा जंगल में भाग गया जिसे पुलिस टीम द्वारा कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता
- फजल पुत्र फारूख उर्फ बाबू निवासी नाहल थाना मंसूरी, गाजियाबाद । (घायल)
- यासीन पुत्र युसुफ निवासी दहरा थाना धौलाना जनपद हापुड़ ।
बरामदगी का विवरण
02 तमंचे मय 01 खोखा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।
20 कट्टे चीनी चोरी किए गए (थाना बुढाना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 से सम्बन्धित)
01 आयशर केन्टर न0 HR 45 D 8641 (घटना में प्रयुक्त) ।
घायल / गिरफ्तार अभियुक्त फजल उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0स0 033/2022 धारा – 392/411 भादवि0 थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्पर नगर ।
2.मु0अ0स0 039/2022 धारा – 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फऱ नगर ।
3.मु0अ0स0 107/24 धारा – 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना पुरकाजी जनपद मुजफ्फऱ नगर ।
4.मु0अ0स0 323/2024 धारा – 305 बीएनएस थाना बुढाना जनपद मुजफ्फऱ नगर ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
- उ0नि0 श्री सुरेन्द्र राव थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री सन्दीप कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- उ0नि0 श्री नवीन कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 121 रोहताश थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 285 नीरज त्यागी थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 93 संजय कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- है0का0 64 सुनील कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1377 नकुल सांगवान थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 2111 धीरज कुमार थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1913 इस्फाक थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
- का0 1311 गौरव पुनिया थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर ।
नोट- थाना बुढाना पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है